आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में बुधवार को एक बड़ा हादसा देखने को मिला है. श्रीकाकुलम जिले के इच्चापुरम के पास बाहुदा नदी पर बना एक पुल धराशायी हो गया है. दरअसल, पुल के ऊपर से 70 टन वजन वाली पत्थर की लॉरी यानी ट्रक गुजर रहा था, जिसके वजन को पुल संभाल नहीं पाया और फिर भरभराकर जमींदोज हो गया. Andhra Pradesh में हुए इस पुल हादसे में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. फिलहाल पुल गिरने की वजह से ट्रैफिक बाधित हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस पुल का निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ था. पुल के निर्माण की तारीख की बात करें, तो बताया गया है कि इसे 1929 में बनाया गया था. ऐसे में हादसे का शिकार बना पुल करीब 94 साल पुराना था. ब्रिटिश काल का ये पुल एक प्रमुख रास्ता था, क्योंकि इसके जरिए इच्चापुरम कस्बे को नेशनल हाइवे से जोड़ा गया था. बताया गया है कि स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को पुल के जर्जर होने की जानकारी दी थी, मगर उन्होंने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया था.
यह भी पढ़ें: नालंदा में बीम चढ़ाने के दौरान गिरा निर्माणधीन पुल
दो हिस्सों में टूटा पुल
बताया गया है कि बाहुदा नदी पर बने इस पुल पर हादसा बुधवार सुबह 6 बजे हुआ. यहां से एक 70 टन वजनी पत्थरों वाली लॉरी गुजर रही थी. तभी उसके वजन से पुल धराशयी हो गया. इस हादसे की वजह से पुल दो हिस्सों में बंट गया. मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के दौरान पुल पर मौजूद सभी गाड़ियां नदी में गिर गईं. पुल के टूटने की वजह से ट्रैफिक पर असर हुआ है और लोगों को अब आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH | Andhra Pradesh: An old bridge built over the Bahuda River near Ichhapuram in Srikakulam district collapsed when a stone lorry weighing 70 tons was passing from there. There was no loss of life in the bridge collapse incident, traffic is disrupted. More details awaited. pic.twitter.com/ad2WNFeQKG
— ANI (@ANI) May 3, 2023
हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुल किस तरह से दो हिस्सों में बंट गया है. स्थानीय लोग घटना का वीडियो बनाते हुए भी देखे जा सकते हैं. पुल के एक हिस्से पर लोगों की भीड़ भी मौजूद है. इस दौरान पुलिस भी मौजूद है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल छोटे-छोटे टुकड़ों में भी बंट गया है.
यह भी पढ़ें: यूपी का हावड़ा पुल हो सकता है हादसे का शिकार, हर रोज गुजर रहे ओवरलोड ट्रक