ग्वालियर | मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की एक महिला पुलिसकर्मी ने जहर खाकर सुसाइड कर ली। पहले महिला ने साल और ढाई साल की बेटी के लिए खाना बनाया फिर किचन में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। पता चला है कि मृतिका का भिंड में पदस्थ आरक्षक पति से फोन पर विवाद हुआ था। ऐसे में पुलिस ने छानबीन करने मृतिका का मोबाइल भी जब्ती में लिया है।मुरैना शहर के सिद्धनगर निवासी 30 वर्षीय महिला सिपाही रीना पत्नी अमन सिकरवार ग्वालियर के पड़ाव थाने में पदस्थ थी। मंगलवार को रीना ने ड्यूटी से मुरैना लौटने के बाद ढाई साल की बेटी के साथ समय बिताया। रात 8 बजे के करीब महिला सिपाही ने सास सुमन और बेटी के लिए खाना बनाया। आधा खाना बनाने के बाद किचन में ही रीना ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद रीना को उल्टियां हुईं और बेसुध होकर गिर पड़ी। इलाज के लिए ग्वालियर पहुंचते में मौत हो गई। रीना का पति अमन सिकरवार भिंड एसएएफ में सिपाही के पद पर है। रीना चाहती थी, अमन भिंड से तबादला कराकर ग्वालियर आ जाए। इसी को लेकर दोनों में आए-दिन फोन पर बहस होती थी। रीना दो दिन पहले अवकाश लेकर गई थी। दो दिन की छुट्टी से वह बीते रोज ही लौटी थीं। थाने में आमद देने के बाद पूरे दिन काम किया। शाम के समय वह ड्यूटी से मुरैना चली गईं थी।
The post पुलिसकर्मी महिला ने किया सुसाइड, पहले सास-बेटी के लिए बनाया खाना फिर खा लिया जहर appeared first on Nishpaksh Mat - Latest hindi news.
from Madhya Pradesh – Nishpaksh Mat
via पुलिसकर्मी महिला ने किया सुसाइड, पहले सास-बेटी के लिए बनाया खाना फिर खा लिया जहर Madhya Pradesh News in Hindi