भोपाल । मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में गरज-चमक के साथ छिट-पुट वर्षा हो सकती है। हालांकि अब दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। वर्तमान में उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर बिहार तक एक द्रोणिका बनी हुई है। ट्रफ के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर पर बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश से लेकर मराठवाड़ा से होकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन चार मौसम प्रणालियों के सक्रिय रहने के साथ ही हवाओं का रुख भी दक्षिणी बना हुआ है। इस वजह से लगातार नमी मिल रही है। इस वजह से मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में वर्षा हो रही है। गुरुवार को जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल, उज्जैन, ग्वालियर एवं इंदौर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ छिटपुट वर्षा हो सकती है। हालांकि गुरुवार से अधिकतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के असर से वातावरण में नमी आने का क्रम बना हुआ है। इससे प्रदेश के अधिकांश शहरों में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। इसी क्रम में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक छिंदवाड़ा में सात, पचमढ़ी में तीन, उज्जैन में तीन, मलाजखंड में 0.4, सागर में 0.4, जबलपुर में 0.2 एवं मंडला में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।
from Madhya Pradesh – Nishpaksh Mat
via गरज-चमक के साथ आज भी हो सकती है छिट-पुट वर्षा Madhya Pradesh News in Hindi