Todays News Bulletin: देश की सियासत में एनसीपी प्रमुख शरद पवार बड़ा नाम हैं. उन्होंने मंगलवार को अपनी पार्टी छोड़ने का ऐलान करके महाराष्ट्र में खलबली मचा दी है. दूसरी तरफ कर्नाटक चुनाव भी रंग पकड़ रहा है. वहीं बेमौसम बारिश ने गर्मी से राहत दे दी है. लेकिन भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच विवाद की गर्माहट बढ़ती ही जा रही है. ऐसी तमाम खबरें टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया में मंगलवार की हेडलाइंस बनीं.
हालांकि बिजी शेड्यूल के कारण कई बार दिन में खुद को खबरों से अपडेट रखना मुश्किल हो जाता है. इसीलिए टीवी9 भारतवर्ष आपके लिए लेकर आया है खास बुलेटिन. यहां चाय की चुस्कियों के साथ सुबह-सुबह एक क्लिक पर पढ़िए देश-विदेश, राजनीति, खेल, करियर और कारोबार समेत तमाम बड़ी खबरें. इसमें हम सबसे पहले बात करते हैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार की.
1- शरद पवार ने NCP प्रमुख के पद से दिया इस्तीफा
महाराष्ट्र की सियासत में उस वक्त खलबली मच गई जब अपनी बायोग्राफी लोक माझे सांगाती के विमोचन के दौरान शरद पवार ने एनसीपी प्रमुख का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया. पवार के इस फैसले से एनसीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बड़ा झटका लगा है. पढ़ें पूरी खबर
2- कांग्रेस ने पहले राम को अब बजरंगबली को बंद किया- PM मोदी
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के मैनिफेस्टो को लेकर घमासान मच गया है. पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने पहले राम को और अब बजरंगबली को ताले में बंद किया है. पीएम मोदी कर्नाटक में होसपेटे में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. बता दें कि कर्नाटक में पीएम मोदी, अमित शाह, हिमंता बिस्वा सरमा ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर
Video: मस्ती के मूड में मोदी, खेल-खेल में बच्चों से पूछा- किसी को PM नहीं बनना?
3- PFI की तरह बजरंग दल पर लगा देंगे प्रतिबंध!
कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर विवाद शुरु हो गया है. इसमें कांग्रेस ने चुनाव जीतने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है, साथ ही पीएफआई से उसकी तुलना की है. कांग्रेस ने घोषणापत्र में लिखा कि PFI और बजरंग दल जैसे संगठन जो शत्रुता और घृणा को बढ़ावा देते हैं. उनको बैन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर
Congress Manifesto Karnataka: कांग्रेस का PFI से गठबंधन, बजरंग दल को बैन के वादे पर बरसे VHP नेता
4- खेल में रोड़ा बन रहे धरने पर बैठे पहलवान- बृजभूषण सिंह
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को फिर धरने पर बैठे पहलवानों पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग टूर्नामेंट नहीं होने दे रहे, जिससे नए पहलवानों का भविष्य खराब हो रहा है. दरअसल दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने बृजभूषण पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर
5- कोर्ट में करें भारतीय भाषाओं का इस्तेमाल- कानून मंत्री
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने अब भाषा को लेकर अदलतों पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि हम कोर्ट में स्थानीय भाषा का इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते. साथ ही उन्होंने बताया कि पांच कोर्ट में हिंदी भाषा का इस्तेमाल होता है. तो महाराष्ट्र में मराठी का इस्तेमाल क्यों नहीं हो सकता? पढ़ें पूरी खबर
6- अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें नेता- चुनाव आयोग
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान किया जाएगा. चुनावों के अक्सर ऐसा होता है कि नेता बोलते वक्त अपनी मर्यादा तक याद नहीं रखते और विवादित बयान दे देते हैं. वहां ऐसे नेताओं और उनके बयानों पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारकों और पार्टियों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. पढ़ें पूरी खबर
7- मानहानि केस में राहुल गांधी को झटका, HC से राहत नहीं
मोदी सरनेम पर मानहानि के केस में सजा पर रोक की अपील पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फिलहाल गुजरात हाई कोर्ट ने राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने उनकी याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. दरअसल वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने राहुल के लिए अंतरिम संरक्षण मांगा की थी, पढ़ें पूरी खबर
8- ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन बढ़ी
ज्यादा पेंशन पाने की इच्छा रखेने वाले लोग अब 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की डेडलाइन को इससे पहले भी बढ़ाया गया था. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर 2022 को इस पर फैसला सुनाया था. कोर्ट ने 4 महीने की डेडलाइन तय की थी, जो 3 मार्च 2023 को खत्म हो गई. फिर इसे 3 मई तक बढ़ाया गया था. पढ़ें पूरी खबर
9- दिल्ली ने गुजरात को पांच रनों से हराया
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार को रोमांचक मैच हुआ. इसमें दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को उसके घर में मात दे दी. दिल्ली ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात को पांच रनों से हराया. पहले बैटिंग करने हुए दिल्ली ने 131 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य की तरफ बढ़ते हुए गुजरात मात्र 125 रन ही बना सकी. पढ़ें पूरी खबर
10- जिनपिंग ने वकीलों-पत्रकारों और विरोधियों पर लगाया बैन
शी जिनपिंग के राष्ट्रपति बनने के बाद लोगों का चीन से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जिनपिंग ने अपने विरोधियों और विदेशी नागरिकों के देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी है. मैडरिड मूल के अधिकार संगठन सेफगार्ड डिफेंडर्स की मानें तो 2018 से चीन ने पांच नए कानून या कानूनों में बदलाव करके एग्जिट बैन लागू किया है. पढ़ें पूरी खबर
11- Go First: ज्यूडिशियल प्रोसेस पूरा होने का इंतजार करें: सिंधिया
देश के सबसे पुराने कारोबारी समूह में से एक वाडिया ग्रुप की एयरलाइंस गो फर्स्ट दिवालिया हो गई है. वाडिया ग्रुप की कंपनी ने कहा कि अब वह वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं है. वहीं एक और बड़ी एयरलाइंस के बंद होने पर सरकार ने प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर