दिल्ली के जंतर-मंतर में देश के पहलवान पिछले काफी दिनों से धरने पर बैठे हैं. विपक्षी पार्टी के कई नेता अब तक पहलवानों को समर्थन दे चुके हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे नेता उनसे मिलने जंतर-मंतर भी जा चुके हैं. इस बीच कांग्रेस के एक और नेता दीपेंद्र हुड्डा भी जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलने गए थे लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. इस बात की जानकारी खुद दीपेंद्र हुड्डा ने दी है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि जब वह पहलवानों से मिलने पहुंचे तो उन्हें जंतर-मंतर के बाहर से ही हिरासत में ले लिया गया और वसंत विहार पुलिस स्टेशन ले जाया गया. दीपेंद्र हुड्डा के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें उन्हें पुलिसकर्मियटों से बात करते हुए सुना जा सकता है. इसमें वह कहते हैं कि वो पहलवानों से पांच मिनट के लिए मिलना चाहते हैं. वह धरने वाली जगह अकेले जाएंगे. पीएसओ भी उनके साथ नहीं जाएंगे. इसमें वह ये कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि वह केवल पहलवानों का हालचाल लेंगे और उनसे शांति बनाए रखने की अपील करेंगे.
अभी जब मैं जंतर-मंतर पर खिलाड़ी बेटियों का हाल-चाल लेने पहुँचा तो धरने के बाहर दिल्ली पुलिस ने मुझे हिरासत में ले लिया और अब वसंत विहार पुलिस चौकी में ले आए। pic.twitter.com/8EWIqf92i1
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 3, 2023
बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग
बता दें, पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप हैं. हाल ही में मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थी. इनमें से एक एफआईआर पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज की गई है. वहीं अब पहलवान जल्द से जल्द बृभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
इससे पहले बुधवार रात को जंतर-मंतर पर पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प की खबर सामने आई थी. जानकारी के मुताबिक ये झड़प रात 11 बजे उस वक्त हुई जब पहलवान रात में सोने के लिए फोल्डिंग बेड अंदर ले जा रहे थे. बताया जा रहा है फोल्डिंग बेड ले जाने के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पहलवानों से इसके बारे में पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प शुरू हो गई. इस दौरान पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किए की खबर भी सामने आई जिसमें विनेश फोगाट के भाई के सिर पर चोट लग गई.
from India News in Hindi: देश की ताजा खबरें, लेटेस्ट न्यूज़ हेडलाइंस, आज की ब्रेकिंग हिंदी समाचार https://ift.tt/Z9IT6gn
via Wrestlers Protest: पहलवानों से मिलने पहुंचे थे दीपेंद्र हुड्डा, पुलिस ने लिया हिरासत में, कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप