दमोह । हिजाब और मतांतरण मामले से चर्चा में आए गंगा जमुना स्कूल का अवैध अतिक्रमण नगर पालिका के द्वारा मंगलवार की देर रात तक हटाया गया इसके बाद काम रोक दिया गया और बुधवार सुबह फिर से नगर पालिका के द्वारा यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। वहीं मंगलवार की रात गंगा जमुना स्कूल के कई बच्चे सड़क पर उतर आए और एक रैली निकालकर यहीं पढ़ने की बात कहते हुए स्कूल चालू करने की मांग की इस दौरान पुलिस की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।
मान्यता अभी समाप्त नहीं हुई
इस संबंध में नवागत जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने कहा कि वर्तमान में गंगा जमना स्कूल की मान्यता निलंबित है उसकी मान्यता अभी समाप्त नहीं की गई है, लेकिन स्कूल के 1206 बच्चों के स्वजनों को घबराने की जरूरत नहीं है। बच्चे इंग्लिश मीडियम से वर्तमान में पढ़ रहे थे इसलिए किसी शासकीय स्कूल को इंग्लिश मीडियम में संचालित किया जाएगा।
हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने से शुरू हुई थी जांच
बता दें कि हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले में गंगा जमुना स्कूल की जांच शुरू हुई थी और उसके बाद मतांतरण और बच्चों को जबरदस्ती नमाज पढ़ाने जैसे मामले का भी खुलासा हुआ था। शासन के निर्देश पर इस मामले की जांच की गई और स्कूल की मान्यता निलंबित की गई। साथ ही स्कूल प्रबंधन के 11 सदस्यों पर मामला दर्ज किया गया। वहीं तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है जबकि मुख्य आरोपित अभी फरार हैं।
इस मामले को लेकर नगर में विवाद गहराता ही जा रहा है। इस बीच प्रशासन भी अपने स्तर पर कार्रवाई में जुटा हुआ है- ताकि मामले का जल्द से जल्द बेहतर ढंग से पटाक्षेप हो सके। मामले में शिक्षा जगत में भी अलग-अलग तरीके के विचार सामने आ रहे हैँ। माना जा रहा है कि इस तरह के मामले से एक बार पुन: जिले का नाम खराब हुआ है।
The post दमोह के गंगा जमुना स्कूल पर चला हथौड़ा, बच्चों ने रैली निकालकर कहा- यहीं पढ़ेंगे appeared first on Nishpaksh Mat