टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा मानूसन आते ही समस्त थाना प्रभारियों को साबधानी बरतने व नदियों का जल स्तर घटने बढने पर नजर रखने व सुरक्षा इंतजाम तैयार रखने संबंध में निर्देश दिये गए हैं।
टीकमगढ़ के बड़ागांव धसान नदी में एक 12 साल का बालक अपने दो अन्य साथियो के साथ धसान नदी मे ग्राम भैसवारी के पास टापू पर फंस गया था सूचना पर भैसवारी के पास पठा घाट पर घसान नदी में
करीब 03 घन्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रामनरेश पिता हरीराम लोधी उम्र 12 साल निवासी ग्राम भैसवारी टापू से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने जिले वासियों से अपील
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने जिले वासियों से अपील की है कि आजकल बारिश का मौसम चल रहा है और नदी नालों में बारिश का बहाव तेज रहता है जिसके चलते सावधानी बरते हैं नदी नालों के आसपास ना जाएं जिन पुलों रिपटों पर पानी बह रहा है तो उसे अपने वाहन से क्रॉस ना करें जल स्तर के बहाव वाले स्थानों पर पिकनिक आदि मनाने ना जाए इस प्रकार के तमाम पहलुओं को विशेषकर ध्यान में रखें और सावधानियां बरते हैं पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने जिले वासियों से यह अपील की है।
The post पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने जिले वासियों से अपील appeared first on Nishpaksh Mat