प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। वह तीसरी बार रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे। पीएम मोदी रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वह पटना से रांची, धारवाड़ से बेंगलुरु और गोवा (मडगांव) से मुम्बई तक चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।
इसके अलावा, पीएम मोदी आज भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान को धार देंगे। वह इस अभियान के तहत 10 लाख बूथों पर पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे। पीएम मोदी विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के तीन हजार से अधिक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
The post पीएम मोदी आज एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेन को दिखांएगे हरी झंडी…. appeared first on Nishpaksh Mat