हरदा। सिराली ,चारूवा मार्ग करोड़ो की लागत में बन के तैयार हुआ है ,यह बात किसी से छिपी नही है,लेकिन जब से इस मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था तब से लेकर अब तक निर्माण एजेन्सी और विभाग की लापरवाही कहे या वाहन चालकों की गलती दुर्घटनाओ में जान गवाने वालों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है, वही निर्माण एजेन्सी, विभाग के जिम्मेदार लोगो की बात करे तो यह बड़ी दुर्घटना मार्ग पर गठित होने पर ही जागते है।
मार्ग में दोनों पट्टियों के मध्य आई लंबी चौड़ी दरार में ऊपर ऊपर ही नाम मात्र रेत,सीमेन्ट का मसाला भरने चले आते हैं,खाना पूर्ति होने के बाद कुछ दिन में स्थावत स्थिति दिखने लगती हैं, अब ऐसे में रोजाना टू व्हीलर वाहन चालक दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे है,लेकिन चुनाव में लंबे चौड़े वादे करने वाले स्थानीय नेताओं को कुछ दिखाई नही दे अब ऐसे में जनता ने भी इसका नेताओ को जवाब देने का पूरा चुनाव के समय जवाब देने का मुंड बना लिया है।
ब्रेकर को लेकर भी है विवाद…
इसी मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम अमासेल में ब्रेकर लग चुके हैं, लेकिन ग्राम दीपगाव कला में ब्रेकर नही लगाए जा रहे जिससे जनता,ग्रामीणों के माध्यम स्थानीय नेताओं और जिम्मेदार अधिकारियों को लेकर अच्छा खासा गुस्सा दिखाई दे रहा है,वही जब इस विषय मे विभाग के जिम्मेदारो से बात की जाती है तो उनका कहना होता है के इस मार्ग पर ब्रेकर लगाने ,बनाने का प्रावधान नियम नही तो तो फिर इसी मार्ग के दूसरे ग्रामो में कैसे बनाए जा रहे हैं ।
जबकि ग्राम पंचायत दीपगाव कला ने भी ब्रेकर लगाए जाने की मांग पहले ही कर दी है लेकिन अभी तक उसे अमल में नही लाया जा रहा है तो फिर इन दूसरी जगह लगने वाले इसी मार्ग पर ब्रेकरो को लेकर जिम्मेदार मौन क्यो है यह भी बड़ा सवाल उठ रहा बरहाल जनता ने भी जैसे के साथ तैसा करने का अब मन बना लिया जिसका परिणाम जल्द चुनाव में देखने को मिल सकता हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार-
हम सबंधित जिम्मेदारों से जल्द मार्ग के बीचों बीच पड़ रही दरारों दरारों को दुरुस्त करने की मांग करेंगे अगर जल्द से जल्द नही किया गया तो हम मार्ग पर ही धरना आंदोलन भी करेगे।
राकेश ककोड़िया
जयस जिला अध्यक्ष
The post Harda: सत्ताधारी नेताओ और अधिकारियों की लापरवाही के इस गठजोड़ का जवाब जनता चुनाव में देने के मूड में appeared first on Nishpaksh Mat