टीकमगढ़ । शहर के बल्देवगढ़ ब्लॉक में स्थित डिकौली से सुजारा बांध तक की सड़क का रिन्यूवल कार्य घटिया और गुणवत्ताहीन तरीके से किया जा रहा है। इस कार्य के संबंध में टीकमगढ़ जनता ने व्यापक आलोचना जताई है।
PWD (लोक निर्माण विभाग) के अधिकारी सड़क निर्माण कार्य की अनदेखी कर ठेकेदार का सहयोग कर रहे हैं।
जब टीकमगढ़ पीडब्ल्यूडी के SDO को इस मामले के बारे में जानकारी दी गई, तो उन्होंने अपनी गाड़ी में ख़राबी होने का बहाना बनाकर मामले से बचने का प्रयास किया।
PWD के SE नौगांव और CE सागर को मामले की शिकायत की गई है। अब देखना है की इस पूरे निर्माण कार्य की जॉच की जाती है या सीधे भुगतान कर दिया जाएगा।
The post टीकमगढ़: गुणवत्ताहीन तरीके से हो रहा सड़क निर्माण कार्य, PWD के अधिकारी कर रहे अनदेखी appeared first on Nishpaksh Mat