नर्मदापुरम – नर्मदापुरम के सेठानी घाट से आज मां नर्मदा की पूजन एवं चुनरी अर्पित कर कांवड़ यात्रा प्रारंभ हुई। सोमवार को जटाशंकर पचमढ़ी के लिए भगवान भोलेनाथ के भक्त मां नर्मदा का जल नर्मदापुरम से पचमढ़ी के लिए रवाना होगे। कांवड़ यात्रा 20 वर्षों से सुश्री राजो मालवीय के नेतृत्व में प्रतिवर्ष मां नर्मदा का जल लेकर भगवान भोलेनाथ के अभिषेक हेतु यह कावड़ यात्रा नर्मदापुरम से पचमढ़ी पहुंचती है। कावड़ यात्रा का जगह जगह पर भक्तों द्वारा स्वागत भी किया जाता है इसी क्रम में 10 तारीख को यात्रा प्रारंभ होगी। जो कि पिपरिया से होते हुए पंचमढ़ी जटाशंकर पर जलाभिषेक कर भंडारा के साथ समाप्त होंगी।
The post माँ नर्मदा की पूजन कर प्रारंभ हुई कांवड़ यात्रा appeared first on Nishpaksh Mat