इन्दौर, विगत कुछ दिनों से प्रदेश भाजपा संगठन में चल रही बदलाव की अटकलों के बीच आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार से भारतीय जनता विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ के निवास अवध पहुँचे । हालांकि शहर भाजपा द्वारा इसे सौजन्य भेंट बताया जा रहा है परन्तु शहर बीजेपी अध्यक्ष के कार्यकाल के मद्देनजर इस मुलाकात पर भी अटकलें शुरू हो गई है क्योंकि विधायक मालिनी गौड़ के यहां उनसे उनके पुत्र तथा हिन्द रक्षक संगठन के संयोजक व नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़ ने चर्चा मुलाकात की, बताया जा रहा है कि एकलव्य सिंह गौड़ ने प्रदेश अध्यक्ष को पुण्योदय प्रकल्पं की जानकारी दी । पुण्योदय प्रकल्प 11 जुलाई से प्रारम्भ होगा जो 1 माह चलेगा ।
The post बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष इन्दौर में विधायक के घर पहुंचे, कयासों का दौर शुरू appeared first on Nishpaksh Mat