भोपाल। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने गांजा तस्कर सहित शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 हजार का माल बरामद किया है। थाना पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर बीती रात पुलिस टीम ने फंदा कला के पास से घेराबंदी कर संदिग्ध को हिरासत में लिया था। तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। उसकी पहचान फंदा कला खजूरी सड़क निवासी 30 वर्षीय चंदू उर्फ चंदन रैकवार पुत्र श्याम लाल (30) के रुप में हुई, जो पहले से ही नशीले पर्दाथो की तस्करी करता है। गांजा तस्कर को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान ही एक अन्य युवक जो ने पुलिस को देखकर तेजी से भागने का प्रयास किया। सदेंह होने पर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो सामने आया की पास में ही रहने वाला युवक शिवम उर्फ शुभम पिता कन्हैया लाल (26) पुराना बदमाश है। पुलिस टीम देखकर उसे लगा की किसी वारंट तामील या अन्य मामले में पुलिस उसे पकड़ने आई है। आगे की जॉच में सामने आया की शिवम इन दिनों घर से शराब की तस्करी करने का काम भी कर रहा है। पुलिस ने उसके घर के करीब 54 लीटर शराब जब्त की है।
The post गांजा तस्कर को पकड़ने गई थी पुलिस, उसे देखकर भागने लगा शराब तस्कर भी पकड़ाया appeared first on Nishpaksh Mat