भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में करीब 10 हजार से अधिक युवाओं से संवाद करेंगे। इसके साथ ही प्रदेशभर से चुने गए 4695 जनसेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र देंगे।
सीएम शिवराज सिंह एक बार फिर 4 अगस्त को युवाओं के बीच होंगे। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 10 हजार से ज्यादा युवाओं से चर्चा कर 4695 जनसेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र देने के साथ प्रदेश विकास की जिम्मेदारी सौंपेंगे। बतादें कि, जनसेवा मित्र पिछले छह माह से प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड तक पहुंचकर जनता की सेवा कर रहे है। इन्हें 52 जिलों के 313 विकासखंडों में काम सौंपा गया है।
वहीं मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम में 18 से 29 आयुवर्ग के स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को शामिल किया गया है। सभी इंटर्न को आठ हजार रुपए प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है। अब मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम के दूसरे बैच में 9390 जनसेवा मित्र कार्य करेंगे।
The post आज सीएम शिवराज करेंगे युवाओं से संवाद appeared first on Nishpaksh Mat