कूनो में चीतों की मौत की मौत का जिम्मेदार कौन
इन मौतों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब हो रही
भोपाल । श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 9वें चीते की मौत के बाद विपक्षी दल हमलावर हैं। यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लगातार हो रही चीतों की मौतों के मामले पर सरकार पर सवाल उठाए हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर पूछा- कूनो नेशनल पार्क में 9वें चीते की मौत का जिम्मेदार कौन है? अब वो सब कहाँ हैं जो इस इवेंट को भाजपा-सरकार की शक्ति का प्रतीक मानकर प्रचार-प्रसार में जुटे थे। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खऱाब हो रही है, क्योंकि जहाँ से ये चीते आये थे उन देशों में इनके मरने की चर्चा है।
कूनो में चीते की मौत पर कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा- कूनो में ज़रूर बड़ी चूक हुई है। आज सुबह नौवें चीते की भी मौत हो गई। यह तर्क पूरी तरह से बकवास है कि ये मौतें अपेक्षित हैं। अंतरराष्ट्रीय चीता विशेषज्ञों द्वारा इसे ख़ारिज़ कर दिया गया है। ऐसा तब होता है जब विज्ञान और पारदर्शिता को पीछे छोड़ दिया जाता है। ऐसा तब होता है जब किसी व्यक्ति के लिए दिखावा और अपना गुणगान ही सबसे उपर हो जाता है।
The post सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर किया सवाल appeared first on Nishpaksh Mat