मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को बड़ी सौगात दे सकती है। जानकारी के अनुसार, भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के पर्व पर सीएम शिवराज सिंह चौहान एक करोड़ 31 लाख बहनों को मासिक किस्त में वृद्धि का उपहार दे सकते हैं।
भोपाल में होगा लाडली बहना सेना सम्मेलन का आयोजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रस्तावित लाडली बहना सेना के सम्मेलन में बहनों को हर माह दिए जाने वाले एक हजार रुपये को बढ़ाकर 1250 रुपए करने की घोषणा कर सकते हैं।
इस सम्मेलन के लिए एक लाख से अधिक बहनों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा रसोई गैस सिलेंडर के दाम कम करने को लेकर भी फैसला किया जा सकता है। बता दें कि राज्य सरकार सवा करोड़ महिलाओं को जून से एक हजार रुपये प्रतिमाह दे रही है।
रक्षाबंधन पर बड़े एलान की सीएम शिवराज ने की थी घोषणा
इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 10 अगस्त को रीवा में लाडली बहना कार्यक्रम में कहा था कि मैं बहनों के रक्षाबंधन को खास बनाने वाला हूं। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर घोषणा की थी कि लाडली बहनों को अभी एक हजार दे रहे हैं, जल्दी ही तीन हजार रुपये भी देंगे।
कांग्रेस ने किया ये वादा
बताते चलें कि कांग्रेस पहले ही सरकार में आने पर रसोई गैस के दाम पांच सौ रुपये प्रति सिलेंडर करने की घोषणा कर चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को होने वाले कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान रसोई गैस सिलेंडर को पांच सौ रुपए में देने की भी घोषणा कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस लाडली बहना योजना को लेकर पहले से ही परेशान है। उन्होंने इसके खिलाफ नारी सम्मान योजना की घोषणा की है कि अगर वह सरकार में आती है तो इसका फायदा महिलाओं को मिलेगा।
The post लाडली बहना सेना सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह दे सकते हैं बहनों को सौगात appeared first on Nishpaksh Mat