छिंदवाड़ा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक मादा तेंदुआ ने एक हिरण का शिकार किया, इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है। घटना के बाद वन विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चला रही है, लेकिन कहीं भी कोई पगमार्क नज़र नहीं आया है।
रेंज ऑफिसर के मुताबिक जिस तरह से हिरण का शिकार किया गया है उसे देखकर लग रहा है कि किसी वन्य प्राणी ने ही उस पर अटैक किया था। 11 सदस्यों की टीम इस वन्य प्राणी के मूवमेंट पर नजर रख रही है, हालांकि कहीं भी किसी तरह का कोई पगमार्क नहीं मिला है। आशंका जताई जा रही है कि पिछले दिनों एक मादा तेंदुआ नर्सरी की तरह मूवमेंट कर रही थी, ऐसे में शायद वही इस इलाके में पहुंची है ऐसी आशंका है।
गौरतलब है कि यहां रहने वाले मोहगांवकर दंपती के मकान में देर रात एक वन्य प्राणी ने हिरण का शिकार किया था। ऐसा बताया जा रहा है कि किसी वन्य प्राणी ने हिरण का पीछा किया, जिसके बाद हिरण सीधे उनके मकान में आ गया और यहां बरामदे में उसने उसका शिकार कर लिया इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है।
The post रिहायशी इलाके में तेंदुए ने किया हिरण का शिकार, लोगों में दहशत appeared first on Nishpaksh Mat