विधायक राकेश गिरी ने धजरई महंत श्री सीताराम महाराज जी एवं फलहारी महाराज जी सहित गौ-सेवको के साथ किया भूमि
टीकमगढ़ :- नगर के सुधा सागर रोड़ पर स्थित पशु चिकित्सालय के पास विधायक निधि से स्वीकृत घायल गौवंश के उपचार एवं आश्रय स्थल हेतु आसरा गौ-सेवा केंद्र में नव टीन शैड एवं प्रवेश द्वार निर्माण कार्य का शनिवार के दिन विधायक राकेश गिरी ने पहुंचकर जनप्रतिनिधियों एवं धजरई महंत श्री सीताराम महाराज जी, फलहारी महाराज जी सहित गौ सेवको के साथ विधि विधान से गौ-पूजन कर निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया।
भूमि पूजन के दौरान विधायक राकेश गिरी ने गौ-सेवकों सहित महंत श्री सीताराम महाराज जी एवं फलहारी महाराज जी का शाल श्रीफल से सम्मान किया तथा गौ-माता को फल खिलाए। वही विधायक राकेश गिरी ने उपस्थित महानुभावो को संबोधित करते हुए कहा कि गौ-सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। आसरा गौ-सेवा केन्द्र के गौ-सेवको द्वारा घायल गौवंश को केन्द्र पर लाकर के उनका अच्छे से अच्छा उपचार कर जो कार्य किया जाता है वह बहुत ही बड़ा पुनीत एवं प्रसन्नीय कार्य है। हिन्दु धर्म में गौसेवा को सर्वोपरि मना एवं बताया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि आसरा गौ-सेवा केन्द्र की स्थिति को देखते हुए मेरे द्वारा 3 लाख रुपये की लागत राशि से टीन शैड निर्माण एवं प्रवेश द्वार निर्माण कार्य का आज विधि विधान से भूमि पूजन कर दिया है साथ ही इसका जल्द से जल्द काम लगाकर इसे पूर्ण कर दिया जाएगा जिससे कि घायल हो रही गायों को टीन शैड की छाया में सही ढंग से इलाज हो सके। आसरा केन्द्र के गौ-सेवको द्वारा जो कार्य किया जाता है वह हम सभी को मिलकर करना चाहिए यह सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। आप सभी मिलकर यह कार्य करें और सोशल मीडिया के माध्यम से यह कार्य अन्य लोगो को करने के लिए प्रेरित करें ताकि शहर में हो रही घायल गायों को हम तत्काल ही इलाज दे सकें।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष ललित अहिरवार, राहुल तिवारी, रिंकू मिश्रा, सहित अनेक जनप्रतिनिधिजन, वरिष्ठगणमान्यजन व गौ-सेवक उपस्थित रहे।
The post 3 लाख रुपये की लागत राशि से नव टीन शैड सहित प्रवेश द्वार का होगा निर्माण कार्य appeared first on Nishpaksh Mat