भोपाल । श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास एवं प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया फिर विवादित बयान को लेकर चर्चाओं में हैं। गुना जिले के बमोरी क्षेत्र में उन्होंने कहा कि यदि अपने परिवार को बचाना है तो सिर्फ भाजपा को वोट दें। योजनाओं का लाभ भाजपा सरकार में ही मिल पाएगा। सिसोदिया यहीं नही रुके उन्होंने कहा कि पूर्व में जब कमलनाथ की सरकार थी, तो महिलाओं के पोषण आहार के एक हजार रुपये भी बंद कर दिए गए थे। इसलिए भी आप सबको भाजपा को वोट देना चाहिए।
दरअसल, पंचायत मंत्री सिसोदिया बमोरी क्षेत्र में आगना गांव में बिजली सब स्टेशन का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं को साड़ी और चप्पल भी वितरित कीं। मंत्री सिसोदिया ने कहा कि जनता का उनके ऊपर अहसान था, जिसे चुकाने के लिए उन्होंने आगरा गांव में सब स्टेशन स्थापित कराया है। इस दौरान उन्होंने लोगों को बमोरी क्षेत्र में हुए 22 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य भी गिनाए।
The post पंचायत मंत्री सिसोदिया के विवादित बोल-परिवार को बचाना है तो सिर्फ भाजपा को वोट दें appeared first on Nishpaksh Mat