भोपाल। शहर के छोला मंदिर इलाके में तेज रफ्तार कार के बाइक सवार युवक को टक्कर मारने और फिर कार सवार चार युवको द्वारा उसके साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। थाना पुलिस ने बताया की पुरुषोत्तम नगर सेमराकला में रहने वाले 42 वर्षीय विनेश तिवारी 6 सितंबर की रात करीब नो बजे बाइक से रासलाखेड़ा से अपने घर सेमराकला जा रहे थे। जैसे ही वो पटेल मार्केट के पास पहुंचे, तभी भानपुर ब्रिज की और से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। घटना में वह चलती बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गए। वहीं टक्कर मारने वाली कार में सवार चार युवको ने बाहर आकर उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरु कर दी। विनेश ने जब उनका विरोध किया तब आरोपियो ने उनके साथ मारपीट कर डाली। मदद के लिये शोर मचाने पर आसपास के लोग उस और आने लगे तब चारों युवक कार लेकर वहॉ से भाग गये। बाद में विनेश जैसै तैसै बाइक लेकर रासलाखेड़ी में रहने वाले रिश्तेदार के घर पहुंचे। उनके शरीर पर गंभीर चोट होने के कारण परिवार वाले उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसके फैक्चर होने पर इलाज के लिये भर्ती कर लिया गया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पहुंची ने घायल के बयान दर्ज कर अज्ञात कार और उसमें सवार आरोपी युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी सुरागशी के लिये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
The post बाइक सवार युवक को टक्कर मारने के बाद कार सवार युवको ने उसे धुन दिया appeared first on Nishpaksh Mat