नीमच। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाल रही है। इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि, नीमच (Neemuch) में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला (Attack on BJP’s Jan Ashirwad Yatra) हुआ है। जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर पथराव (stone pelting on chariot) किया गया है। रथ समेत पुलिस की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त की गई है। हमले के दौरान रथ में बीजेपी नेता मौजूद थे। कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और मंत्री मोहन यादव (Minister Mohan Yadav) यात्रा में थे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि, ‘हमारी यात्रा को बाधित करने की कोशिश’ की गई है। ‘हम डरने वाले नहीं हैं’। ‘जरुरत पड़ने पर पैदल यात्रा करेंगे’। ‘रथयात्रा पर सुनियोजित हमला किया गया’। उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रथ को हरी झंडी दिखाकर की। राजनाथ सिंह के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की उपस्थिति में नीमच में आमसभा भी हुई।
The post नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला, रथ पर किया गया पथराव appeared first on Nishpaksh Mat