on 15 Oct, 2023 09:30 PM IST BY
भोपाल। निजी स्कूल में नौकरी करने वाले युवती से जान पहचान बढ़ाने के बाद उससे छेड़छाड़ कर डरा धमका कर रकम ऐंठने वाले आरोपी की युवक को फिलहाल ईंटखेड़ी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अधिकारियो का कहना है कि आरोपी कें संभावित ठिकानो पर लगातार दबिश दी जा रही है, और जल्द ही उसे दबोच लिया जायेगा।
मामले में पूलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वो एक निजी स्कूल में नौकरी करती है। बीते समय इलाके में ही रहने वाला फरहान खान नामक युवक किसी काम के चलते उसके स्कूल आया था। उस दौरान उनकी पहचान हो गई और दोनो ने अपने मोबाइल नंबर एक्सचैंज कर लिये थे। बाद में उनके बीच फोन पर बातचीत होने लगी और जल्द ही उनमें खासी दोस्ती हो गई। आरोप है कि कुछ समय बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल कर पैसो की मांग करने लगा। पीड़ीता ने जब उसे रकम देने से मना करते हुए दुरियां बनाने की कोशिश की तब आरोपी ने उसे धमकी दी कि यदि उसने नहीं दिए तो वह उसके परिजनों को उनके बीच होने वाली बातचीत के बारे में बता देगा। अपनी के डर से युवती ने अलग-अलग समय में उसे करीब एक लाख रुपये दे दिए और उससे दूरी बना ली। लेकिन इसके बाद भी युवक उसका पीछ कर उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ कर लगातार तंग करने लगा। युवती ने उसे समझाईश देते हुए पीछा न करने की बात कही। इसके बाद भी जब आरोपी की करतूते बंद नहीं हुई तब युवती थाने जा पहुंची। शिकायत मिलने पर पुलिस युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी धरकपड़ के प्रयास कर रही हैं।
The post MP News: युवती से छेड़छाड़ और धमकाकर रकम लेने वाले आरोपी की तलाश जारी appeared first on Nishpaksh Mat